सीयूएसबी के शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों को दिया गया फेयरवेल
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्विद्यालय के शिक्षा विभाग में सफलता पूर्वक सत्र 2015-19 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मनाया गया । यह 1 अप्रैल से 6 अप्रैल, 2019 तक चला जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (पुरूष एवं महिला वर्ग) का चुनाव हुआ । बालकों में मिकी आनन्द जबकि बालिकाओं में मेहर नाज इस पुरस्कार के लिए चुनी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति श्री हरिश्चंद्र सिंह राठौर एवं शिक्षा विभाग के अधिष्ठाता प्रो. कौशल किशोर ने किया । मंच संचालन कर रहे सिद्धार्थ, अंशिका, अभिषेक आदि ने कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन कराया ।
"स्वस्ति विहंगम" नामक इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका प्रज्ञा गुप्ता ने किया मौके पर अन्य प्रोफेसरों में डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ कविता सिंह, डॉ. रवि कांत, डॉ. रिंकी, डॉ. किषोर कुमार, डॉ राम अवध आदि उपस्थित रहे । विद्यार्थियों में साक्षी, दीक्षा, अभिषेक, चंदन, आयुषी, उज्ज्वल, प्रभाकर आदि का विशेष सहयोग रहा । क्विज़, स्पून रेस, मेमोरी टेस्ट, ट्रेज़र हंट आदि जैसे प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद मंच पर पर्सनालिटी राउंड से विजेताओं का चयन हुआ। शुभांगी,कृतिका ने अपने गीतों,रोहित-अन्नय्या ने अपने नृत्य से, सिद्धार्थ और नवनीत ने अपने शानदार अभिनय द्वारा "स्वस्ति विहंगम" को यादगार बना दिया । कार्यक्रम समन्वयक डॉ तरुण त्यागि, डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने रंगारंग गतिविधियों का सफलतापूर्वक समापन होने पर विद्यार्थियों को बहुत साधुवाद दिया । अंतिम क्षणों में विद्यार्थियों की आंखे भर आयी औऱ लोगों ने एक दूसरे के सुख - दुख को बयां भी किया ।