केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन

हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक राजभाषा श्री प्रतीश कुमार दास ने सर्वप्रथम राजभाषा हिंदी के संवैधानिक प्रावधानों, अधिनियमों और नियमों की जानकारी दी और सहज बोलचाल की भाषा प्रयोग पर जोर दिया.
श्री दास ने बताया कि 14 सितम्बर को पखवाड़े की शुरुवात हिंदी दिवस आयोजन के साथ हुई जिसका विषय कार्यालय में राजभाषा कार्यों को गति प्रदान करना था ! वहीँ 15 सितम्बर को "राजभाषा हिंदी : विकास के नए आयाम व चुनोतियाँ " शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ! विद्यार्थियों हेतु " स्वरचित कविताओं का पाठ " प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितम्बर को होगा जबकि 19 सितम्बर को टिप्पण व प्रारूपण प्रतियोगिता आयोजित होगी ! 20 सितम्बर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें राजभाषा हिंदी व साहित्यिक हिंदी सम्बन्धी प्रश्न पूछे जाएंगे ! पखवाड़े का औपचारिक समापन 28 सितम्बर को जिसमें पखवाड़े के दौरान राजभाषा कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया जाएगा !