(Archived) Student / Academic Highlights

सीयूएसबी की मीडिया विभाग की छात्राओं को दिल्ली सरकार की एड एजेंसी में ट्रेनिंग का मिला मौका

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की मीडिया विभाग की दो छात्राओं को दिल्ली सरकार के विज्ञापन एजेंसी में ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है | एमए कम्युनिकेशन एवं मीडिया की 2018-20 सत्र की छात्राओं क्रमशः श्रिया एवं रुपाली को दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय में कार्य करने का अवसर मिला है | विद्यार्थियों को ट्रेनिंग का अवसर मिलने पर माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं | वहीँ माननीय कुलपति ने मीडिया विभाग के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आतिश पराशर एवं विभाग के अन्य प्राध्यापकों क्रमशः डॉ० किंशुक पाठक, डॉ० सुजीत कुमार, डॉ० अनिंद्य देब एवं डॉ० रवि सूर्यवंशी के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की है |
ट्रेनिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोफेसर आतिश पराशर ने बताया कि श्रिया एवं रुपाली दिल्ली सरकार की विज्ञापन एजेंसी ‘ शब्दार्थ ‘ में कार्य करेंगी | दोनों छात्राएँ मीडिया ट्रेनी के रूप में काम करते हुए दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास संबन्धित अभियान में प्रभावी संचार सुनिश्चित करेंगी और सूचना एवं प्रचार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी । उन्होंने बताया कि ‘ शब्दार्थ ‘ दिल्ली सरकार के विकास एवं जन सरोकार संबंधित तमाम संचार साथ ही मीडिया कैंपेन तैयार करती है।
प्रो० आतिश पराशर ने छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह मीडिया विभाग के लिए हर्ष का विषय है । उन्होने यह भी कहा कि सीयूएसबी का मीडिया विभाग छात्रों के स्किल डेव्लपमेंट (कौशल विकसित) पर विशेष ध्यान देता है जिसकी वजह से हर वर्ष यहाँ से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएँ प्रतिष्ठित संस्थानों में ट्रेनिंग सह प्लेसमेंट पाने में कामयाब हो रहे हैं | प्रो० पराशर ने विशेष ज़ोर देकर कहा ये हमारे लिएगौरव का विषय है कि लड़कियाँ प्लेसमेंट के मामले में लड़कों से आगे हैं।