(Archived) Student / Academic Highlights

सीयूएसबी के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में बाज़ी मारी

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विद्यार्थियों की टीम ने बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (बीएसएसीएस) के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में बाज़ी मारी है | बीएसएसीएस के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुल नौ (09) टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें सीयूएसबी के गौतम कुमार (स्कूल ऑफ लॉ) एवं कुमारी सांभवी (पीएचडी, बायोटेक्नोलॉजी) की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज़ करने के साथ सीयूएसबी के विजेता टीम के छात्र आगे रीजनल (क्षेत्रीय) स्तर पर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे | विभिन्न चरणों में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने रेड रिबन क्लब के गया जिला नोडल पदाधिकारी एवं सीयूएसबी के पर्यावरण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० प्रशांत के मार्गदर्शन में भाग लिया था | सीयूएसबी के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों की सफलता पर माननीय कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है |
विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ० प्रशांत ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में सीयूएसबी के छात्रों ने विभिन्न राउंड में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज की | सबसे पहले विद्यार्थियों ने एलिमिनेशन राउंड में शानदार अंक प्राप्त किया और उसके बाद उन्होंने जिला स्तरीय क्विज में प्रथम स्थान हासिल कर प्रमंडल (कमिश्नरी) स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान पक्का करते हुए अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया । क्विज में सामान्य जागरूकता, स्वास्थ्य, खेलकूद, समसामयिक एवं सोशल मीडिया आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे । युवाओं में एचआईवी/एड्स, किशोरावस्था में उत्पन्न शारीरिक व मानसिक परिवर्तन एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता हेतु राष्ट्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । ज्ञात हो कि गत वर्ष भी सीयूएसबी के छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था।