(Archived) Student / Academic Highlights

दीप की लाली और रंगोली से सजा सीयूएसबी होस्टल, मना दीपोत्सव

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के होस्टलों में रहने वाले छात्र-छात्रओं ने आनेवाले दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 की शाम को दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर होस्टल परिसर की खूबसूरती में और चार चांद लगा दिया। यूनिवर्सिटी में दीपावली की छुट्टी की घोषणा होने के बाद, यूनिवर्सिटी में रहनेवाले छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मिलकर होस्टल परिसर को शुक्रवार की शाम बेहद खूबसूरती से दीपों से सजाया और विभिन्न जगहों पर रंगोली बना कर इसे और आकर्षक बनाया। जगमग दीपों की शृंखला से पूरा होस्टल परिसर रौशन हो गया।
परिसर को सजाने के पश्चात छात्र-छात्राओं ने खूब सेल्फी ली और एक दुसरे को उल्लासपर्व दिवाली की शुभकामनायें दी। इस खुशी के अवसर पर, गार्गी सदन के छात्रों ने सामूहिक पहल से हॉस्टल मेस में कार्य कर रहे कर्मचारियों को छुट्टी में घर जाने के लिए ट्रेन टिकट व कुछ धनराशि को दिवाली उपहार स्वरुप प्रदान किया।
इस अनोखी पहल की प्रशंसा माननीय कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने की और उन्होंने इसे हॉस्टल बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में छात्रों के संवेदित एवं उच्च सामाजिक मूल्यों का परिचायक बताया। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आतिश पराशर, हॉस्टल चीफ वार्डनस डॉ. विपिन कुमार सिंह एवं डॉ. रचना विश्वकर्मा, तथा सभी वार्डन ने भी इस पहल के लिए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। दीपोत्सव के इस बेहद खूबसूरत माहौल को ख़ास बनाने में दोनों होस्टलों (गार्गी सदन और मैत्रेयी सदन) के कल्चरल कमिटी एवं मेस कमिटी की अग्रणी भूमिका रही।