सीयूएसबी के प्रोबोनो क्लब ने नेपा गांव में बच्चों के साथ मनाया विश्व हिन्दी दिवस

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) में कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा संचालित प्रोबोनो क्लब के सदस्यों ने विवि परिसर के करीब नेपा गांव में स्थित मध्य विद्यालय फतेहपुर (टेकारी) में बुधवार (10 जनवरी) को विश्व हिन्दी दिवस मनाया | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन प्रोबोनो क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ. देवनारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया | सीयूएसबी की टीम में साधना पाराहेर, मिताली आर्यन, सकही रानी, सुप्रिया, दयाशील, राकेश एवं निखिल समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे |  

 

प्रोबोनो क्लब के सदस्यों ने हिंदी भाषा के प्रति अपना प्यार और समर्थन व्यक्त करते हुए नेपा गांव के स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए | विश्व हिन्दी दिवस पर आधारित कार्यक्रम के दौरान प्रोबोनो क्लब के सदस्य छात्र – छात्राओं ने हिंदी भाषा के महत्व को साझा किया | उन्होंने हिंदी भाषा के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सांगीतिक और सहगामी कार्यक्रम के ज़रिये छात्रों ने हिंदी दिवस को एक नए और मनोहर तरीके से मनाने का संदेश दिया जो आने वाली पीढ़ियों को हिंदी भाषा के प्रति समर्थन में बढ़ावा देगा |  

 

प्रोबोनो क्लब सीयूएसबी के नोडल अधिकारी डॉ देव नारायण सिंह ने बताया, “इस पहल में हम चाहते हैं कि हिंदी भाषा को बच्चों में प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें इसके महत्व को समझाया जाए | हम गाँव के स्कूल में जाकर इसे मना रहे हैं ताकि हम अपने साथी छात्रों के साथ मिलकर एक सजग समाज की दिशा में एक कदम बढ़ा सकें |  अंत में प्रोबोनो क्लब द्वारा गाँव के बच्चों को चोकलेट दे कर उनका मनोबल बढ़ाया |